देहरादून, मई 28 -- अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर दून योग पीठ द्वारा योग जागरूकता अभियान के क्रम में आयोजित विशेष योग जागरूकता शिविर में बुधवार को गांधी पार्क में योग साधकों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई। डॉ.विपिन जोशी ने साधकों को बताया कि किस क्रम में प्रार्थना, योगाभ्यास, प्राणायाम ध्यान आदि करना है। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से बीमारियों का उपचार एक समग्र दृष्टिकोण है। जो मन शरीर ओर आत्मा को संतुलित करता है। योग अभ्यास सांसारिक शक्ति, लचीलापन और संतुलन में सुधार करता है। जिससे कई बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है। योग रक्त परिसंचरण मे सुधार करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और तनाव कम होता है, जो स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में चल रहे शिविर में योग शिक्षक विनय...