रुद्रपुर, मई 13 -- रुद्रपुर। गांधी पार्क में मंगलवार दोपहर पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मंगलवार दोपहर कुछ लोगों को गांधी पार्क में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने मृतक के शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...