फिरोजाबाद, फरवरी 24 -- गांधी पार्क में फुटपाथ दीवार का निर्माण को लेकर समाजवादी पार्टी व कांग्रेस नेताओं हंगामा कर दिया। हंगामे जैसी स्थिति देख काफी देर तक निर्माण कार्य रुका रहा। क्षेत्रीय पार्षद एवं डिप्टी मेयर मौके पर पहुंच गए। सुबह के समय जब जल निगम के सीएनडीएस विभाग द्वारा गांधी पार्क में फुटपाथ पर सीढ़ियां बनाने का कार्य किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर कांग्रेस के नेता सतीश चंद्र अग्रवाल एवं कुछ सपा के नेता मौके पर पहुंच गए। निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने इसके विरोध में जमकर नारेबाजी की। नेताओं का कहना था कि फुटपाथ पर सीढ़ियों के लिए दीवार लगने के कारण सुबह पार्क में टहलने वाले लोगों विशेषकर वृद्धजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...