जौनपुर, सितम्बर 10 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल किसान संगठन की ओर से मांगों के समर्थन में आयोजित अनिश्चित कालीन धरने के तीसरे दिन गांधी पार्क में दर्जनों किसानों के साथ क्षेत्र के दर्जनों व्यापारी भी बैठे रहे। संगठन राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर आए दिन हो रही दुघर्टनाओं को रोकने, अधूरे राजमार्ग पर बड़े वाहनों का परिचालन दिन में बंद करने, कनौरा गांव में 27 अगस्त को हुए दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत व दो के घायल होने के बाद लगे जाम के मामले में किसान नेता अजीत सिंह सहित 14 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने,राजमार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था करने और टोल प्लाजा पर अवैध वसूली को बंद करने की मांग के समर्थन में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है। किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ...