उन्नाव, मई 16 -- उन्नाव। भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति संवाद कार्यक्रम में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कांग्रेस, सपा ने हमेशा अनुसूचित जाति को छलने का काम किया। बाबा साहब और उनके मानने वालों का अपमान करने का कार्य किया। नेहरू और गांधी परिवार से तीन-तीन प्रधानमंत्री हुए लेकिन बाबा साहब के लिए कुछ नहीं किया उनके सत्ता से हटने के बाद बाबा साहब को भारत रत्न मिला। संगठन महामंत्री ने आगे कहा समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा गेस्टहाउस कांड और कांग्रेस द्वारा बाबा साहब चुनाव हराने का कार्य और दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार न हो स्मारक न बनने देने के कार्य को कौन भूल सकता है। कहा कांग्रेस संविधान की बात करती है जबिक संविधान में सबसे ज्यादा परिवर्तन कांग्रेस सरकार में हुए हैं। जहां उनकी सरकार हैं वहां धर्म के आधार पर आरक्षण ...