बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- कांग्रेस नेता चंद्रशेखर शर्मा ने भाजपा पर जाति व धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को सभी धर्म का नेता बताया। गुरुवार को बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में आम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता देश में सांप्रदायिकता फैलाकर वोट बटोरने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के बलिदान को देश की जनता भूल नहीं सकती है। और राहुल गांधी द्वारा जनता के लिए सरकार से की जा रही लड़ाई आगामी चुनाव में कांग्रेस को भारी मतों से विजई बनाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह देश को आजाद कराने वाले गांधी परिवार के बलिदानों को याद रखें और समय आने पर भाजपा को वोट की ताकत से उसकी हैसियत का अंदाज...