अंबेडकर नगर, जुलाई 21 -- अम्बेडकरनगर। वर्ष 2012 में आईएएस खेमका का नाम लेकर यूपीए सरकार, गांधी परिवार और कांग्रेस पर झंूठे आरोप लगाकर भाजपा व गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपना चुनाव अभियान शुरू किया और देश को गुमराह कर सत्ता हासिल किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य डा.विजय शंकर तिवारी ने मोदी सरकार और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस पार्लियामेंट पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर ईडी द्वारा पेश की गई चार्जशीट गांधी परिवार को बदनाम करने की नयी साजिश है। पिछले 11 सालों में भाजपा ने ईडी, सीबीआई, आईबी, आईटी व एनसीबी का जमकर दुरुपयोग किया है और लोंकतंत्र को कमजोर करने का हर संभव प्रयास किया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...