नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने आरएसएस को सर्वसत्तावादी दृष्टिकोण वाला एक सांप्रदायिक संगठन बताया था। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि प्यारेलाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक थे। वह करीब तीन दशकों तक महात्मा गांधी के निजी स्टाफ का हिस्सा रहे। वर्ष 1942 में महादेव देसाई की मृत्यु के बाद वह महात्मा गांधी के सचिव बने थे। जयराम रमेश ने कहा कि महात्मा गांधी पर प्यारेलाल की किताबें आज मानक संदर्भ ग्रंथ मानी जाती हैं। वर्ष 1956 में उन्होंने 'महात्मा गांधी, द लास्ट फेज का पहला खंड तैयार किया था। इसे अहमदाबाद के...