जयपुर, अगस्त 6 -- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने विदेश नीति, ट्रेड डील, बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरा। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर गहलोत ने सीधे प्रधानमंत्री की कार्यशैली और नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश आज चौतरफा संकट में है, लेकिन सरकार असहाय दिख रही है। गहलोत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत विरोधी बयानों का हवाला देते हुए कहा कि ट्रम्प अब तक करीब 30 बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा कर चुके हैं। अब वो भारत के व्यापारिक हितों के खिलाफ भी फैसले ले रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी एक बार भी ट्रम्प का नाम लेकर उन्हें जवाब देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। गहलोत ने कहा कि अमेरिका के ...