हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गांधी नगर में घरों पर बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को गुरुवार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने बिना सहमति के मीटर लगाए जाने से इंकार कर दिया। वहीं बंद घरों में भी जबरदस्ती मीटर लगाए जाने का आरोप लगाया। लोगों का विरोध बढ़ने पर टीम कार्रवाई बंद कर वापस लौट गई। घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ऊर्जा निगम बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को वनभूलपुरा क्षेत्र में मीटर बदलना शुरू किया गया। टीम के गांधी नगर पहुंचने पर स्थानीय पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में इकठ्ठा हुए लोगों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना उपभोक्ताओं की सहमति के विभाग जबरदस्ती मीटर बदल रहा है। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी मनीष ज...