धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद। गांधी नगर का एक किशोर गुरुवार की दोपहर को मनईटांड़ भोक्ता मंदिर के पास स्थित एक कुआं में डूब गया। फुटबॉल खेलने की बात कह कर प्रीतम पांडेय (17 वर्ष) अपने घर से निकला था। कुआं में डूबने के बाद प्रीतम के दोस्त वहां से निकल गए। घटना की जानकारी पाकर उसके पिता गजानंद पांडेय, मां व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। शव से लिपट कर माता-पिता दहाड़ मार कर रोने लगे। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है। प्रीतम ने इसी साल 10वीं की परीक्षा दी है। वह 11वीं का छात्र था। पिता ने बताया कि घर पर पूजा थी। वे लोग पूजा में व्यस्त थे। प्रीतम ने बताया था कि वह एक घंटे में खेल कर वापस लौट आएगा। जब उसके कोचिंग का समय हुआ तो घरवाले उसे ढूढ़ने लगे। उसका मोबाइल बंद मिला तो घरवालों को चिंता सताने लगी। दो घंटे बाद किसी ने बताया कि म...