गिरडीह, सितम्बर 23 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत खरगडीहा स्थित गोशाला प्रांगण में 6 अक्टूबर को गांधीजी शताब्दी समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। अध्यक्षता खरगडीहा पंचायत के मुखिया सह अध्यक्ष सुनील साव उर्फ पप्पू साव ने की। बैठक में समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शताब्दी समारोह पर भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए प्रतिभागियों की सूची तैयार की गई। पदयात्रा के मार्ग एवं प्रमुख ठहराव स्थलों की पहचान की गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक ठहराव पर खानपान, विश्राम एवं स्वागत की सुदृढ़ व्यवस्था रहे। इस दौरान स्वागत समिति का गठन भी किया गया, जो यात्रियों के स्वागत और आतिथ्य की जिम्मेदारी निभाएगी। पदयात्रा के प्रथम ठह...