प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में गुरुवार को गांधी एवं शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बहुउद्देशीय सभागार में हुआ। अध्यक्षता मुख्य कुलानुशासक प्रो. राजकुमार गुप्त ने की। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से विश्व को नई राह दिखाई। लाल बहादुर शास्त्री ने 'जय जवान-जय किसान के नारे से भारत को आत्मनिर्भरता की दिशा दी। कुलसचिव प्रो. विनीता यादव ने कहा कि यदि हम गांधी के जीवन का एक प्रतिशत भी अपनाएं तो वह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। गांधीजी के प्रिय भजनों का सामूहिक गायन हुआ तथा गांधी पर आधारित शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। संचालन डॉ. प्रवीण द्विवेदी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रिया झा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...