हाजीपुर, अक्टूबर 4 -- हाजीपुर। नि.सं गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद की ओर से गांधी आश्रम पार्क में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुरुआत स्वच्छता शपथ ग्रहण से हुई्र। समारोह में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह और नगर परिषद की सभापति डॉ. संगीता कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, नगर प्रबंधक, स्वच्छता पदाधिकारी एवं अन्य कार्यालय कर्मी भी शामिल हुए। बड़ी संख्या में सफाई कर्मी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्लोगन लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी उपस्थित रहे और सभी ने सामूहिक रूप से श्रमदान किया। विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना हमारी जिम्मेदारी है। सभापति डॉ. संगीता कुमारी ने कहा कि स्वच्छता केव...