मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- साहेबगंज। सीएन कॉलेज में बीएड विभाग द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसमें इतिहास के प्राध्यापक प्रो. राजू रंजन प्रसाद ने गांधी जी के शैक्षिक दर्शन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ अक्षर ज्ञान से परे है। इस मौके पर बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार झा, सामान्य विभाग के शिक्षक प्रो. रुपेश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. शंभू पासवान, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. नूपुर प्रियदर्शिनी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विकास चंद्र, डॉ दिव्या प्रियदर्शिनी, प्रो. राजकुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...