चतरा, जनवरी 30 -- चतरा संवाददाता अपर समाहर्ता अरविंद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अपर समाहर्ता ने शहीद दिवस के महत्व से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि देशभक्ति, साहस और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता के मूल्यों को प्रतिबिंबित करने का दिन है। उपायुक्त के निर्देशानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी 2025 को सभी शासकीय/अर्धशासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में दो मिनट का मौन धारण शहीद दिवस के आयोजन के संबंध में सभी कार्यालयों प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया हैं, ताकि शहीद दिवस की महत्ता और दे...