मोतिहारी, जनवरी 24 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। गांधी संग्रहालय मोतिहारी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाइब्रेरी का संचालन शुरू होगा। जिले के छात्र छात्राएं चंपारण के सत्याग्रह आंदोलन से लेकर बापू दर्शन से रूबरू होंगे। गांधी संग्रहालय सह वाचनालय के ऊपरी मंजिल पर गांधी लाइब्रेरी सज धज कर तैयार हो गया है। लाइब्रेरी में मंगल सेमिनरी प्लस टू विद्यालय के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष उमेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। लाइब्रेरी में गांधी से जुड़ी पुस्तकें पढ़ेंगे छात्र : लाइब्रेरी में गांधी दर्शन से जुड़ी पुस्तकों का कई वॉल्यूम को रैक में सजाया गया है। इसमें संपूर्ण गांधी वांङमय की 100 वॉल्यूम उपलब्ध है। जिसमें बापू के द्वारा किए गए पत्राचार को संकलित किया गया है। गांधी की लिखित सत्य आत्म कथा से लेकर अन्य कई पुस्तकों का अध्ययन करने का मौका छा...