गिरडीह, अक्टूबर 7 -- जमुआ, प्रतिनिधि। महात्मा गांधी के खरगडीहा आगमन के सौ बरस पूरे होने पर सोमवार को बेसिक स्कूल खरगडीहा से पदयात्रा शुरू की गई। सबसे पहले पदयात्रा में शामिल होने वाले अतिथियों व डीसी रामनिवास यादव ने लंगटा बाबा की समाधि पर चादरपोशी की। उसके बाद बेसिक स्कूल खरगडीहा में गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरुआत की। बेसिक स्कूल के कंपाउंड में डीसी ने पौधारोपण किया। जानकारी के अनुसार, पदयात्रा में शामिल लोग खरगडीहा गोशाला स्थल पर जुटे। गोशाला कैंपस में एक सभा हुई जिसमें डीसी राम निवास यादव, जमुआ के पूर्व विधायक केदार हज़ारा, उद्योगपति मोहन साव, जिला बीस सूत्री के अध्यक्ष संजय सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र आयुष चतुर्वेदी ने लोगों को संबोधित किया। गिरिडीह के डीसी ने कहा कि गांधी जी के दर्शन आज भी प्रासंगिक है...