कोच्चि, फरवरी 17 -- केरल हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस मुहम्मद मुस्ताक का कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय के मुकाबले आज शासन और समाज में ज्यादा चुनौतियां हैं, इसलिए उनके आइडिया वाले सिस्टम को खत्म कर देना चाहिए। सोमवार को जस्टिस मुस्ताक ने कहा कि आज शासन में चुनौतियां ज्यादा हैं, इसलिए महात्मा गांधी द्वारा दिए गए विचार और परिकल्पित ग्राम स्वराज या पंचायती राज व्यवस्था के विचार को अब खत्म कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने शासन और सत्ता के विभिन्न स्वरूपों का केंद्रीकरण करने का सुझाव दिया है। जस्टिस मुहम्मद मुस्ताक ने यह सुझाव खुली अदालत में दिया और कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस मुस्ताक ने कहा, "यह मेरा निजी विचार है कि गांधीजी ने जिस तरह के गांव की कल्पना की थी और जिसे संवैधानिक ...