भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गांधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित गांधी जयंती प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के 140 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिन्होंने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था। सीनियर वर्ग का विषय 'युद्ध का पर्यावरण पर प्रभाव था, जबकि जूनियर वर्ग के लिए 'आपकी नजर में भागलपुर विषय रखा गया था। प्रतिभागियों ने दो घंटे की अवधि में अपने विचारों और भावनाओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उतारा। प्रतियोगिता का मूल्यांकन चित्रकार चंद्र मोहन और शिक्षक सुजीत कुमार के निर्णायक मंडल ने किया। सीनियर वर्ग में संत जोसेफ स्कूल के आदि अंजनेय देव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुयश राज...