गंगापार, अक्टूबर 3 -- गांधी जयंती के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा में अधीक्षक की अनुपस्थिति से मरीजों और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी रही। सीएमओ के आदेशानुसार अधीक्षक पंकज कुमार पवन को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक अस्पताल में रहकर झंडारोहण और आवश्यक कार्यों का पालन करना था, लेकिन वे मौजूद नहीं थे। इसी तरह, वे 15 अगस्त को भी अनुपस्थित पाए गए थे। उनकी गैरहाजिरी के कारण मरीजों को इलाज और मार्गदर्शन में असुविधा हुई। स्थानीय लोगों ने कहा कि अधीक्षक की लापरवाही से अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में मरीजों को परेशान न होना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...