सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को घंटाघर स्थित गांधी आश्रम खादी भंडार में श्रद्धांजलि एवं सूत यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने दीप प्रज्वलन व गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इस अवसर पर वक्ताओं ने गांधीजी के विचारों, विशेषकर स्वदेशी और खादी को आत्मनिर्भर भारत की नींव बताते हुए खादी को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सूत यज्ञ का प्रतीकात्मक आयोजन कर स्वदेशी आंदोलन की भावना को दोहराया गया। कार्यक्रम का समापन एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह और एडीएम विजय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। अधिकारियों ने खादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से स्वदेशी वस्त्रों के प्रयोग की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद...