अयोध्या, अक्टूबर 1 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंड ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रातः सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई श्रमदान के माध्यम से करेंगे। उसके उपरांत विभिन्न कार्यालय परिसर में स्थापित महापुरूषों व देश के स्वतंत्रता के लिए शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जायेगा व दौड़ प्रतियोगिता डाभासेमर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। प्रातः नौ बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जायेगा तथा अनुसूचित जाति की सभी मलिन बस्तियों एवं कुष्ठ आश्रम में सफाई कार्यक्रम आयोजित होगा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...