साहिबगंज, अक्टूबर 12 -- साहिबगंज। लोकहित संस्था की ओर से रविवार को गांधी जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साहिबगंज कॉलेज के नंदन भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायालय के प्रधान जज संजय कुमार उपाध्याय ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा की सर्वोदय से ही देश समाज का विकास संभव है। कार्यक्रम के दौरान बेहतर समाजसेवा व देशसेवा का काम करने को लेकर समाजिक कार्यकर्ता सुरेश निर्मल व आरपीएफ की कांस्टेबल मनीषा को संस्था ने शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर देशभक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य प्रो.एसआरआई रिजवी ने की। मौके पर संस्था के ललित स्वदेशी, उमा शंकर, डा. रंजीत कुमार सिंह, ...