गुमला, अक्टूबर 4 -- गुमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गुमला सदर अस्पताल में विशेष शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. शम्भु नाथ चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित प्रतिभागियों ने लेप्रोसी प्रभावित लोगों के प्रति सामाजिक भेदभाव दूर करने, बीमारी और इसके लक्षणों के प्रति जागरुकता फैलाने, समय पर पहचान और उपचार को बढ़ावा देने तथा एक लेप्रोसी मुक्त समाज की दिशा में कार्य करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाने और समाज सेवा के माध्यम से समानता व मानवता की स्थापना करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...