साहिबगंज, सितम्बर 1 -- साहिबगंज। लोकहित की ओर से गांधी जयंती पर होने वाले क्विज, गीत संगीत प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर रविवार को लोकहित कार्यालय में राम सुरेश यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रतियोगिता की तैयारी के अलावा शहर के एक महिला व एक पुरुष को गांधी जयंती पर सम्मानित करने के लिए नाम चयन करने पर चर्चा की गई। गांधी जयंती पर होने वाले विविध कार्यक्रम आदि की तैयारी करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। गांधी जयंती की तैयारी को लेकर आगामी बैठक 6 सितंबर को होगी। बैठक में ललित स्वदेशी, काशीनाथ शर्मा, कुंदन कुसुम , अनुकूल मिश्रा राजेंद्र प्रसाद शाह , सुधीर श्रीवास्तव, अभिक्रांत सिंह एवं अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...