कोडरमा, सितम्बर 20 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। दो अक्तूबर को गांधी जयंती और त्योहारों के मद्देनजर खादी के कपड़ों पर विशेष छूट मिलेगी। यह छूट 21 सितंबर से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी। हरिहर सिंह ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के निर्देशानुसार ग्राहकों को इस अवधि में 20 से 25 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी। रेडिमेड वस्त्रों पर 25 प्रतिशत तथा फैब्रिक पर 20 प्रतिशत की छूट उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि त्योहार के मौसम को देखते हुए लोगों में खादी वस्त्रों के प्रति उत्साह बढ़ता है। यही कारण है कि गांधी जयंती के अवसर पर खादी वस्त्रों की मांग में हर वर्ष उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...