रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर। महात्मा गांधी जयंती पर जिला खेल कार्यालय की ओर से 2 अक्तूबर को क्रॉस-कंट्री रेस होगी। यह प्रतियोगिता सुबह 7.30 बजे से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होगी। रेस की दूरी पांच किलोमीटर तय की गई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि प्रतियोगिता ओपन आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए रखी गई है। इसमें प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है। रेस में स्थान पाने वाले 6-6 प्रतिभागियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...