धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एलबी सिंह ने भाजपाइयों के बीच खादी वस्त्र का वितरण किया। गांधी सेवा सदन स्थित खादी भंडार से खादी वस्त्र खरीद भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच वितरण किया गया। मौके पर पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह, महानगर अध्यक्ष श्रवण राय समेत कई भाजपाई मौजूद थे। एलबी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर लोकल फॉर वोकल के तहत स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए खादी वस्त्र का वितरण किया गया। इस दौरान रमेश राही, वीरेंद्र हंसदा, कुंभनाथ सिंह आदि भी मौजूद थे। इधर, धनबाद महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए महानगर अध्यक्ष की चुटकी लेते हुए लिखा है कि बाघमारा में अध्यक्ष जी शर्ट पैंट वितरण करवाए क्या, उक्त पोस्ट को लेकर ...