साहिबगंज, अगस्त 24 -- साहिबगंज। गांधी जयंती कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज रविवार को महाजन पट्टी स्थित लोकहित कार्यालय में भिखारी साह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया है कि कार्यालय प्रभारी के रूप में उमाशंकर प्रसाद एवं अभिकांत सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए राजीव निरंजन सिंहा एवं कालू यादव, कॉलेज क्विज के लिए संपर्क हेतु प्रोफेसर कुणाल कांत वर्मा एवं प्रोफेसर संजीव कुमार तथा स्कूल क्विज के लिए अभिकांत सिंह एवं चंपक दत्ता को अधिकृत किया गया है। कार्यक्रम के लिए सहयोग राशि एवं अन्य तैयारी के लिए ललित स्वदेशी , विनय कुमार वर्मा , राम सुरेश यादव एवं राजीव कुमार को अधिकृत किया गया है। बैठक में शहर के दो व्यक्ति जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष के नाम का चयन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ललित स्वदेशी, कुमार कुंदन कुसु...