सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- पुल कंबोह के पास लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। छोटे-छोटे बच्चे बापू की वेशभूषा में अहिंसा, सत्य और साफ-सफाई का संदेश दे रहे थे। इसके साथ ही बच्चों ने सुंदर पेंटिंग भी बनाकर याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि महात्मा गांधी का जन्म 02 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था और उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की आज़ादी और एकता के लिए समर्पित किया। यंग तिरंगा क्लब के अध्यक्ष उस्मान मलिक, स्कूल के ऑनर नासिर जमाल, शीबा जमाल, फरीहा, बबलू जुबैरी, शाह हारू...