अल्मोड़ा, अक्टूबर 2 -- रानीखेत, संवाददाता। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार की रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताड़ीखेत गांधी कुटीर से मशाल जुलूस का आयोजन किया। इस दौरान पूरा ताड़ीखेत कस्बा महात्मा गांधी की जय और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। गांधी कुटीर से कार्यकर्ता मशाल हाथ में लेकर जयकारों के साथ पूरे कस्बे में निकले। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि ताड़ीखेत आकर आजादी के रणबांकुरों में उन्होंने जोश भरा था, इसके बाद से ही पूरे कुमाऊं में आजादी की अलख जगी थी और ताड़ीखेत की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर बनी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कुटिया का तक संरक्षण नहीं कर पाई। कुटिया को जोड़ने वाला मोटर मार्ग आज भी बदहाली का दंश झेल रहा है। मशाल जुलू...