मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- शुक्रवार को एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की है। एडीएम ने कहा कि दो अक्टूबर को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बडे कक्ष या हॉल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य व अध्यक्ष द्वारा प्रात: 9 बजे महात्मा गाँधी के एक बडे चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये। वहीं गाँधी जी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन-मूल्यों पर प्रकाश डाला जाये उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों और कालेजों में गांधीवादी जीवन-दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता/गोष्ठ...