बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती व अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के मौके पर कलक्ट्रेट में डीएम श्रुति ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और डीएम ने सभी अधिकरियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। कलक्ट्रेट कार्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर डीएम श्रुति व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित किये। रघुपति राघव राजा राम की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। साथ ही छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत व भजन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एडीएम फाइनेंस अभिषेक कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक भरत राम यादव सहित अधिकारी और कर्मचारी ...