रामगढ़, फरवरी 24 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। छावनी परिषद रामगढ़ कके निवर्तमान उपाध्यक्ष सह भाजपा जिला मंत्री अनमोल सिंह ने रामगढ़ उपायुक्त को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने गांधी चौक से समाहरणालय मोड़ तक स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग की है। कहा कि शहर का महत्वपूर्ण मार्ग होने के कारण प्रतिदिन हजारों लोग इसका उपयोग करते हैं। पूरा क्षेत्र जिला का व्यवसायिक केंद्र है। लेकिन अंधेरा में व्यवसायियों के अलावा आमलोगों को काफी परेशानी होती है। इन दिनों चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है। पत्र की प्रतिलिपि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी रामगढ़ को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...