मधुबनी, जुलाई 6 -- मधुबनी । शहर के गांधी चौक से सप्ता रहिका बाइपास तक की सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है। इसमें गड्ढें इतने अधिक हैं कि यह केवल नाममात्र की सड़क रह गई है। गड्ढों में पानी भरा हुआ है। हर तरफ कीचड़ व जलजमाव है। इस मार्ग से हर रोज हजारों लोग गुजरतेे हैं ऐसी स्थिति में यहां से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस सड़क की स्थिति बारिश के मौसम में और भी भयावह हो जाती है। भारी बारिश होते ही पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। जलजमाव इतना अधिक होता है कि गड्ढे नजर नहीं आते, जिससे राहगीरों को गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ता है। कई बार बाइक सवार इन गड्ढों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। कुछ लोग तो गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। स्थानीय निवासी पप्पू साह, सुधा देवी, शिवनाथ कुमार और अमीर यादव ने बताया कि ब...