खगडि़या, अक्टूबर 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया जिले में प्रथम चरण में मतदान 6 नवम्बर को होगा। शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव को पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। इधर खगड़िया शहर के गांधी चौक के निकट पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया है। जहां दंडाधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। जहां वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है। शुक्रवार की देर शाम तक वाहनों की चेकिंग यहां की जा रही थी। चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा खगड़िया रैक प्वाइंट के निकट भी चेकपोस्ट बनाया गया है। जहां दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...