शामली, अप्रैल 26 -- शहर के गांधी चौक बाजार में मंदिर कमैटी व दुकानदारांे के बीच पिछले 6 महीनों से चल रहे विवाद में शुक्रवार को नया मोड आया है। पुलिस द्वारा शांतिभंग होने की आशंका के तहत प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम कोर्ट ने विवादित दुकानों को कुर्क किए जाने के आदेश जारी कर दिए। जिसका पालन कराते हुए भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चार दुकानांे पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा करते हुए सील लगा दी है। दोनों पक्षों को आगामी 29 अप्रैल को एसडीएम कोर्ट में उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए है। शहर के गांधी चौक बाजार में मंदिर व दुकानदारो के बीच किरायाना कराये जाने को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। दुकानों पर मालिकाना हक को लेकर मंदिर कमैटी व दुकानदारों के बीच काफी हंगामा हो चुका है। यही नही...