बांका, नवम्बर 17 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर के गांधी चौक पर सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान यातायात थाना बांका के सार्जेंट प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। यह अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें दर्जनों वाहन चालकों की जांच की गई। अभियान का उद्देश्य सड़कों पर बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। इस अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की थाना द्वारा गठित टीम के द्वारा जांच की गई। जिन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, सीट बेल्ट का उपयोग नहीं कर रहे थे, वाहन के आवश्यक कागजात नहीं थे या गलत तरीके से गाड़ी चला रहे थे, उन सभी पर मौके पर ही कार्रवाई की गई। जांच के दौरान कई वाहनों के दस्तावेज़ अधूरे पाए गए, जबकि कुछ युवा तेज गति से बाइक चलाते हुए ...