महाराजगंज, जुलाई 11 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के गांधी चौक सिंचाई विभाग की नहर पुलिया पर बनाए गए फूड प्लाजा के निर्माण कराए जाने की शिकायत पर जांच करने गुरुवार को एसडीएम नवीन प्रसाद मौके पर पहुंचे। सपा नेता प्रिंस सिंह राठौर ने शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को शिकायती पत्र देकर नगर पालिका पर अवैध निर्माण कर नियमों के विरुद्ध अलॉटमेंट किए जाने का आरोप लगाया था। सपा नेता का आरोप है कि नियमों के विपरीत नहर पुलिया पर ही वाणिज्यिक निर्माण कर सार्वजनिक भूमि का दुरुपयोग किया गया है। इसकी वजह से चौराहे पर जाम व दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती हैं। मामले की जांच करने पहुंचे एसडीएम नवीन प्रसाद ने फूड प्लाजा का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि प्रिंस सिंह राठौर की शिकायत थी कि अवैध तरीके से फूड प्लाजा बनाया...