गिरडीह, अप्रैल 10 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के धुरगड़गी फीडर से जुड़े तारा चौक का ट्रांसफार्मर चार दिन पूर्व जल गया है जिससे लोग भयंकर गर्मी झेलने और रात में अंधेरे में रहने को विवश हैं। ऐसा नहीं कि ग्रामीण चुपचाप बैठे हैं बल्कि दर्जनों उपभोक्ताओं से हस्ताक्षर करवाकर आवेदन विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में सौंप आए हैं। 24 घंटे में ट्रांसफार्मर लगाने के आश्वासन पर फिलहाल पानी फिर गया है। उपभोक्ता गर्मी से बेजार आंदोलन के मूड में हैं। एक सौ केबी के उस ट्रांसफार्मर से चौक के दुकानदार बिजली लेते थे। ट्रांसफार्मर जलने से चौक पर ही अंधेरे ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है। ग्रामीण उपभोक्ता सुरेश साव, नरेश वर्मा, सुनील साव, संदीप वर्मा, विकास वर्मा, अनिल कुमार, किशोरी साव, राजकुमार दिवाकर, खोशलाल पांडेय, अरुण पांडे, छ...