मधुबनी, जून 3 -- नगर निगम क्षेत्र के गांधी चौक इलाके में रहनेवाले लोगों को गंभीर समस्याओं से जूझना होता है। यह क्षेत्र शहर के भीतर आने का एक महत्वपूर्ण लिंक मार्ग है। यहां के लोगों का कहना है कि मोहल्ले में सड़क, नाले और नल-जल की स्थिति बदहाल है। वर्षों से इस इलाके में बुनियादी संरचनाओं की उपेक्षा होती रही है और नतीजा यह है कि आज यह क्षेत्र विकास के हर मानक पर पीछे छूटता जा रहा है। स्थानीय निवासी सर्वण नायक, मो. अलाऊद्दीन, गणेश यादव और अनिल मंडल ने बताया कि उनकी शिकायतें वर्षों से अनसुनी हो रही हैं। इनका कहना है कि बरसात के मौसम में गांधी चौक और इससे जुड़े मार्गों की स्थिति इतनी बदतर हो जाती है कि यहां से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं होता है। सड़क पर बने गहरे और बड़े-बड़े गड्ढे बारिश का पानी भरने के बाद अदृश्य हो जाते हैं, जिससे राहगीर दुर्घटन...