देहरादून, अक्टूबर 10 -- देहरादून। कैंट विधायक सविता कपूर ने अपनी विधायक निधि से कैंट विधानसभा के गांधी ग्राम में सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। सड़कें किसी भी क्षेत्र की प्रगति का आधार है और शीघ्र ही क्षेत्रवासियों को बेहतर व सुगम यातायात सुविधा प्राप्त होगी। विधायक ने कहा कि जनता से प्राप्त सुझावों के आधार पर विकास कार्यों को और गति दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...