बगहा, सितम्बर 20 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम के सम्राट अशोक भवन के सभागार में शनिवार को "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत नगर निगम स्वच्छता मित्रों और कार्यालय कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत करते हुए मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए "स्वच्छता ही सेवा" जैसे महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत हुई है। यह अभियान महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में समाज को प्रेरित करने के लिए चलाया गया है। नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने वाले सफाई मित्रों और कार्यालय कर्मियों के स्वास्थ की जांच और उपचार हमारी जिम्मेदारी है। आइए स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लें व स्वस्थ, स्वच्छ और सतत भविष्य की ओर अग्रसर हों। दो दिवसीय स...