गिरडीह, जनवरी 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि भाकपा माले बेंगाबाद प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को हरिला पंचायत के रनियाटांड़ गांव से दूसरे चरण का जोहार झारखंड संकल्प अभियान की शुरुआत की। इसके पूर्व महात्मा गांधी के 77 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ लीडर का. शंकर पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे देश का पहला आंतकवादी था। जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या कर देश में साम्प्रदायिक फासीवाद को पनपने का मौका दिया। महात्मा गांधी ने दुनिया को शांति, सद्भाव और मानवता का संदेश दिया था। महामानव के हत्यारे का महिमा मंडन करनेवाले असल में साम्प्रदायिक फासीवाद के समर्थक हैं। जिससे देश को खतरा है। ऐसे लोगों को हमें किसी कीमत पर राजनीति की मुख्यधारा से खदेड़ना हो...