वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी। रथयात्रा चौराहा स्थित 'निराला निवास' पर शुक्रवार को प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 'गांधी विमर्श केंद्र' संगठन की नींव रखी गई। संगठन के परामर्श मंडल में लोकतंत्र सेनानी और समाजवादी चिंतक विजय नारायण, कुंवर सुरेश, हिंदी के आचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रताप, साहित्यकार शैलेंद्र, अधिवक्ता डॉ. शम्मी कुमार सिह, रोहित राणा एवं शिवजनक गुप्ता को शामिल किया गया। विजय नारायण ने कहा कि दुनियाभर में मानवीय अधिकारों एवं चेतना को बंधक बनाने के लिए राजनीति एवं सामाजिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। कुंवर सुरेश ने कहा कि यह गांधी और बुद्ध का देश है और आज की सरकार गांधी को समाप्त कर समाज में एक वैचारिक शून्यता पैदा करना चाहती है। इसलिए गांधी से लोगों को रूबरू कराने के लिए इस संगठन को मजबूत बनाना आवश्यक...