प्रयागराज, अप्रैल 8 -- केपी ट्रेनिंग कॉलेज में मंगलवार को गांधी के विचारों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान हुआ। प्रो. पीके साहू ने गांधी जी के विचारों को एक समुद्र की भांति बताया, जिसे जितनी बार मंथन किया जाएगा, उतनी बार ही ऐसे रत्न निकलेंगे जो मानव को जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस अवसर पर राजीव वर्मा, प्राचार्या प्रो. अंजना श्रीवास्तव, प्रो. प्रियंका सिंह, डॉ. अतुल गुर्टू, प्रो. राजेश कुमार पांडेय, प्रो. नमिता साहू, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. संतोष कुमार पाल, डॉ. विक्रांत भास्कर, डॉ. तन्वी वर्मा आदि मौजूद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...