उन्नाव, दिसम्बर 28 -- उन्नाव। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी की स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाकर पार्टी का ध्वज लहराया। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस देश में भारतीय जनता पार्टी तथा उनके अनुषागिक संगठन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कृतित्व को धूमिल कर धार्मिक उन्माद पैदा कर रहे हैं। 80 देशो में गांधी की प्रतिमाएं लगी है तथा 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली के राजघाट पर गांधी जी की समाधि पर माथा टेक चुके हैं। गांधी को कैसे भुलाया जा सकता है। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी कमल तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमत सिंह, युसूफ फारुकी खुर्रम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...