पटना, अगस्त 7 -- भारत छोड़ो आंदोलन/ अगस्त क्रांति के 83 वें वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदानों के मूल्यांकन के लिए दो अक्टूबर 2026 तक पूरे बिहार में अभियान चलेगा। इस अभियान का प्रारंभ 9 अगस्त 2025 को राजभवन के दरबार हॉल में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला द्वारा होने जा रहा है। डॉ. सुब्रमणियन् स्वामी के नेतृत्व वाला विराट हिन्दुस्थान संगम, केएन गोविंदाचार्य नेतृत्व वाला प्रकृति केंद्रित विकास मंच, गांधी प्रासंगिकता स्थापनार्थ अभियान समिति आदि के तत्वावधान में इसका आयोजन हो रहा है। कार्यशाला उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे। इसकी जानकारी गांधी प्रासंगिकता स्थापनार्थ के देवेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...