मोतिहारी, जुलाई 14 -- कोटवा। महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने अपने परदादा के सहयोगी जसौली पट्टी के किसान नेता बाबू लोमराज सिंह की प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तुषार गांधी श्री गांधी - लोमराज पुस्तकालय समिति और चंपारण सत्याग्रह स्मृति दिवस समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बापू को याद करते हुए चंपारण में उनके द्वारा किए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सिर्फ बापू की तस्वीर ही नहीं उनके विचार को भी साथ रखें। उनके द्वारा चंपारण में लोगों द्वारा किए गए स्वागत की भरपूर सराहना की गई। उन्होंने कहा कि उनके परदादा की स्मृति को आज की युवा पीढ़ी अपना धरोहर मानती है। और उस धरोहर को उन्हे इस यात्रा के क्रम में नमन करने का अवसर मिल रहा है। हमारे लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर महात्मा गांधी के ...